बैंती राजबहा में पानी न आने से किसानों में रोष किया प्रदर्शन
शिवगढ़,रायबरेली। पिछले 2 दिनों से क्षेत्र के बैंती राजबहा में पानी कम होने से गेहूं की फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है जिसको लेकर किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है, आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन करते हुए बैंती रजबहा में पानी बढ़ाने की मांग की है। कृषक मोहम्मद जहीर, पिंटू ,गुड्डू,गुरु प्रसाद, जामवंत आदि लोगों ने बताया कि पिछले 2 दिनों से बैंती रजबहा में पानी बिल्कुल कम हो गया है कुलाबों से पानी नहीं निकल रहा है जिसके चलते गेहूं की सिंचाई प्रभावित हो रही हैं, किसानों ने सिंचाई विभाग से बैंती रजबहा में पानी बढ़ाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि इस समय अधिकांशत: गेहूं की फसल मोटे गाले में है वहीं जो गेहूं फसल निगर चुकी है उसमें बालियों में दाने बन रहे हैं सिंचाई के अभाव में गेहूं की फसल सूख रही है। यदि समय पर सिंचाई नहीं की गई तो गेहूं की पैदावार पर इसका बुरा असर पड़ेगा। इस संदर्भ में सिंचाई विभाग खण्ड 28 के अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक बैंती रजबहा तथा इससे निकली सभी माइनरों,अल्पिकाओं में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच रहा था। शनिवार से मेन ब्रांच में पानी कम हुआ है जिससे बैंती रजबहा के हेड से रजबहा में नही चढ़ रहा है, पानी बढ़ाने की डिमाण्ड की गई है, उम्मीद है इसी सप्ताह के लास्ट तक ब्रांच में पानी बढ़ जाएगा जिसके पश्चात बैंती रजबहा में पानी की किल्लत समाप्त हो जाएगी।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी