किसान की ह्दयविदारक मौत,परिजनों ने जताई सर्पदंश की अशंका
शिवगढ़,रायबरेली : थाना क्षेत्र के सीतापुर मजरे रामपुर खास में खेत में काम कर रहे किसान की हृदय विदारक मौत हो गई, परिजनों ने सर्पदंश से मौत की आशंका जताई है। परिजनों के मुताबिक सीतापुर का रहने वाला राम मनोहर पुत्र राजउ उम्र 50 वर्ष, पत्नी प्रेमा, पुत्री नीलम, पुष्पा,सलोनी के साथ खेत में धान लगाने गया था। दोपहर करीब 11:30 बजे भूख लगने पर राम मनोहर ने कहाकि मैं यहीं खेत में काम कर रहा हूं तुम लोग जाकर घर से खाना खा आओ और हमारे लिए खाना ले आना, खाना खाने की बाद जब पत्नी प्रेमा बेटियों के साथ वापस खेत पहुंची तो उसका पति राममनोहर मृत पड़ा था। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी प्रेमा ने बताया कि खेत के पास बड़ी-बड़ी घास एवं झाड़ियां और झंखार खड़ा है, जिनमें एक बहुत पुराना काला सांप रहता है, पत्नी एवं परिजनों ने सर्प दंश से मौत की आशंका जताई है। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या सर्पदंश से मौत की आशंका हुई है शव पीएम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
5 बेटियों के सिर से उठ गया पिता का साया
राममनोहर की मौत से उसकी पांच बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक खेती किसानी करने के साथ ही दूसरों की मेहनत मजदूरी करके किसी तरह बच्चों का पालन पोषण करता था, पति की मौत से पत्नी प्रेमा के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी