BRC will organize accessories measurement camp on 1st October

कृषक के ऊपर गिरने से कृषक गम्भीर रूप से घायल ! हालत नाजुक

अपेक्स पीजीआई ट्रामा सेन्टर में चल रहा इलाज

शिवगढ़,रायबरेली। दूध डेयरी पर दूध देकर वापस घर जा रहे कृषक पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से कृषक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने निजी वाहन से घायल को अपेक्स पीजीआई ट्रामा सेन्टर पहुंचाया, जहां कृषक की हालत नाजुक बनी हुई है घटना बृहस्पतिवार की देर शाम करीब 7 बजे की है। जानकारी के मुताबिक ठाकुरान खेड़ा मजरे खजुरों गांव के रहने वाले अशोक यादव उम्र 47 वर्ष पुत्र यज्ञ प्रसाद यादव गूढ़ा कस्बे में संचालित दूध डेयरी पर दूध देकर वापस पैदल घर के लिए जा रहे थे तभी इच्छा खेड़ा के समीप गूढ़ा रजबहा की पटरी पर उनके ऊपर अचानक ईकोलाईपज का पेड़ गिर गया जिसके नीचे दबने.से वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल अशोक यादव को निजी वाहन से ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां कृषक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल कृषक अशोक यादव के भाई दिनेश यादव ने बताया कि गूढ़ा राजबहा की पटरी पर स्थित यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से उनके बड़े भाई अशोक यादव घायल हुए हैं जिन्हे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *