समीतियों में डीएपी खांद का अकाल, किसान परेशान
- बुवाई के समय ढूंढे नहीं मिल रही खाद ! किसान आखिर कैसे करें बुवाई
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों के साथ ही शिवगढ़ शिवगढ़ संघ व खजुरों कृषि वानिकी समिति में डीएपी खाद उपलब्ध न होने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। किसान खाद के लिए दर- दर भटक रहे हैं। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र में बैंती, शिवगढ़, बेड़ारु, कसना, रींवा, खजुरों, अछई सहित 7 साधन सहकारी समीतियां व एक शिवगढ़ संघ, एक खजुरों कृषि वानिकी सहकारी समिति है। किन्तु आलम यह है कि कहीं भी डीएपी खाद उपलब्ध नही है। वर्तमान समय में समितियों में खाद का अकाल आ गया है। खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं। जहाँ एक ओर गेहूं की बुवाई का समय चरम सीमा पर चल रहा है तो वहीं समीतियों से खाद नदारत है जिससे किसान खाद के लिए परेशान हैं। जैसे ही किसानों को कहीं से पता चलता है कि साधन सहकारी समिति में डीएपी खाद आई है।
किसान भारी संख्या में समिति पर पहुंच जाते हैं लेकिन वहां के सचिव द्वारा यह बताया जाता है कि खाद अभी नहीं आई है। पिछले एक सप्ताह से किसानों को इसी तरह समितियों के चक्कर लगाकर मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। लक्ष्मनपुर निवासी अवधेश कुमार शर्मा का कहना है गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है, खेतों की ओठ जाने लगी है किंतु अभी तक समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है किसान कैसे गेहूं की बुवाई करें। उन्होंने बताया कि कई दिन से कृषि वानिकी और समितियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कहीं भी डीएपी खाद नहीं मिल रही है, जिसके कारण गेहूं की बुवाई में देरी हो रही है। वहीं पूर्व गूढ़ा प्रधान रामहेत रावत का कहना है रबी की फसल की बुवाई के समय समितियों से खाद नदारद है आखिर किसान कैसे गेहूं की बुवाई करें।
जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी ने जिलाधिकारी से समितियों में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। चुन्नीलाल खेड़ा के रहने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य आशाराम का कहना है कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के दावे तो बड़े-बड़े करती है, किंतु सरकार को किसानों की पीड़ा नजर नहीं आती, बुवाई के समय किसान खाद के लिए भटक रहा है जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही हैं। पिपरी निवासी कृषक नन्दकिशोर तिवारी का कहना है कि गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है समितियों पर खाद नहीं है समितियों पर जल्द खाद उपलब्ध कराई जाए। वरना किसानों के खेतों की ओठ चली जाएगी।
क्या कहते हैं अधिकारी-
सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अभिषेक सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जिले पर अभी डीएपी खाद आई है। जैसे ही जिले से खाद आएगी वैसे सभी साधन सहकारी समितियों व शिवगढ़ संघ पर डीएपी खाद उपलब्ध करा दी जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी