आशाओं का शोषण नही होगा बर्दाश्त,संगठन का हुआ विस्तार
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर आशाओं के द्वारा बैठक की गई बैठक में आशाओं द्वारा संगठन के विस्तार और उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी द्वारा की गई बैठक में आशाओं के शोषण और उनके द्वारा किये गए कार्यों के सम्मानजनक मानदेय को लेकर चर्चा हुई।सुनीता देवी ने कहा आशाओं का शोषण कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा,इसके लिए सभी एक जुट होकर विरोध करेंगी, बैठक में सर्वसम्मति से संगठन के नए पदाधिकारियों का भी चयन हुआ जिसमें ब्लाक अध्यक्ष हिमांशी वर्मा ( अमिलहरा ) ब्लाक उपाध्यक्ष सुखराजा निवासी दतौली ,संगठन मंत्री गीता सिंह ( भिखरा ) कोषाध्यक्ष शीला देवी ब्लाक संरक्षक अखिलेश कुमार विश्वकर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया इस मौके पर वन्दना देवी, रंजना शैल सिंह , कोमल तिवारी,किरण देवी ,लीलावती , शारदा सिंह सहित दर्जनो आशा मौजूद रही ।
