यूआरसी पोर्टल पर उद्यमी द्वारा अपने उद्यम का पंजीकरण करने पर मिलेगा लाभ

रायबरेली 01 जून, 2023: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क उद्यम रजिस्ट्रेशन (यू0आर0सी0) पोर्टल पर पंजीयन का अभियान 01 जून से 15 जून, 2023 तक पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ मंत्री  एमएसएमई द्वारा आज किया जाएगा।

उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपने उद्यम का निःशुल्क घर बैठे अपने उद्यम का पंजीकरण कर सकें। उन्होंने बताया कि उद्यमियों को उद्यम पंजीकरण से सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना बीमा रुपये 5 लाख देय होगा।

विभिन्न टेण्डरों में ईएमडी, अनुभव, टर्नओवर से छूट मिलेगी। बैंकों द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं में एमएसएमई को वरीयता दी जायेगी। उद्यमी द्वारा सप्लाई के भुगतान लंबित होने पर फेसिलिटेशन काउंसिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान मिलेगा।

उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की 22 नीतियों के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने का आधार है। भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवश्यक है। भारत सरकार की विभागीय खरीद में एमएसएमई का कोटा आरक्षित का लाभ प्राप्त होगा।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल, मोबाईल नम्बर आधार से लिंग, ई मेल आईडी दस्तावेज की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि उद्यमी/व्यापारी प्रदेश सरकार के उद्यम पंजीकरण के विशेष अभियान 01 जून से 15 जून, 2023 में सम्मिलित होकर अपनी औद्योगिक, व्यापारिक, सेवा इकाइयों का निःशुल्क ऑनलाइन भारत सरकार की वेबसाइट udyamregistration.gov.in पर पंजीकरण कर सकते है। इस सम्बन्ध में कोई जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रायबरेली में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *