मेधावी बच्चों को उन्मुख फाउंडेशन द्वारा सम्मानित कर बढ़ाया गया उत्साह दी गई शुभकामनाएं।
डीह, रायबरेली : माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2025 में अधिकतम अंक पाने वाले बच्चों को उन्मुख फाउंडेशन द्वारा किया गया सम्मानित और दी गई शुभकामनाएं।
पूरे कुंजल निवासी साकृत परिवार की होनहार बेटियों जो इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में निकिता साकृत एवं स्नेहा पांडेय तथा ईश नवी पांडेय द्वारा अधिकतम अंक हासिल कर क्षेत्र परिवार का नाम रोशन किया गया है। जिन्हें उन्मुख फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता पांडेय द्वारा मुंह मीठा करा कर माल्यार्पण एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने कहा कि बेटों की तुलना में बेटियां आज मेहनत कर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है ।इस मौके पर कृष्णानंद पांडेय, तेज नारायण पांडेय, आशीष पांडेय, अरुण तिवारी, गुड़िया, अनीता, साधना, सूर्यबली सविता एवं महाराज दीन यादव सहित अन्य लोगों ने बेटियों द्वारा अच्छे अंक हासिल करने पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी
