England and India will face each other in the T20 WORLD CUP 2024 semi-finals, who will have the upper hand?

T20 WORLD CUP 2024 सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत आमने सामने देखे किसका पलड़ा भारी

श्री डेस्क/ रायबरेली :T20 world up 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है जहां पर चार टीमें सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है जिन में भारत इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान 27 जून को पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को ही शाम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा इन दोनों सेमीफाइनल विजेता टीमों का 29 जून को फाइनल मैच होगा और 2024 T20 वर्ल्ड कप का विजेता मालूम चलेगा
कैसा रहा है भारत का टूर्नामेंट में अब तक का सफर
अगर T20 वर्ल्ड कप 2024 की बात भारत के प्रदर्शन पर की जाए तो बहुत ही शानदार रहा है अपने लीग स्टेज में टॉप पर रही है यह टीम पहले मैच में आयरलैंड को आसानी से हारने के बाद दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक रोमांचक मैच में 6 रन से शिकस्त दी इसके बाद उस को शानदार ढंग से हराया अंतिम लीग मैच कनाडा से बारिश के चलते रद्द हुआ लीग स्टेज में भारत अपने ग्रुप में टॉप करने वाली टीम रही सुपर 8 के मुकाबले भी भारत में लगभग एक तरफा ही जीते पहले मैच में बांग्लादेश को 50 रन से हराया दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया और तीसरे मैच में प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया और इसी हर की वजह से ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गया
कैसा रहा हैटूर्नामेंट में इंग्लैंड का सफर
अगर इंग्लैंड की T20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन की बात करें यह बहुत ही उतार-चढ़ाव भारत रहा है पहले ही मैच में स्कॉटलैंड के साथ होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया उसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 36 रन से हार का सामना करना पड़ा उसके बाद ओमान और नामीबिया पर जीत दर्ज कर इंग्लैंड सुपर 8 में पहुंचा सुपेरात के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी उसके बाद दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका से सात रन से हार गया और अपने अंतिम मैच में USA को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला भारत के साथ होगा

क्या है भारत की ताकत
अगर भारतीय टीम की ताकत की बात की जाए तो उनकी ताकत बल्लेबाजी है इस टूर्नामेंट में भारत ने गजब की बल्लेबाजी दिखाई है अपने अंतिम मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो पारी खेली वह पूरे विश्व क्रिकेट में चर्चा के विषय बनी हुई है ऋषभ पंत सूर्यकुमार यादव शिवम दुबे हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में गहराई लाते हैं वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों के लिए एक पहेली बने हुए हैं उनके साथ हर्षदीप सिंह कमल का प्रदर्शन कर रहे हैं स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव के नेतृत्व में अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जबरदस्त लय में दिखाई पड़ते हैं
भारत की कमजोरी
अगर भारतीय टीम की कमजोरी की बात करें तो यहां पर कुछ खामियां दिखाई देती हैं जैसे विश्व के टॉप बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का फॉर्म में ना होना और थोड़ा निरंतर का अभाव भी दिखाई देता है बाकी पूरी टीम फॉर्म में दिखाई दे रही है और कहीं से कोई कमजोरी नहीं दिखाई देती है खेल में हर समय सुधार की गुंजाइश तो होती ही है तो इस लिहाज से भारतीय टीम इस समय एक संपूर्ण टीम नजर आ रही है और इस टीम में वर्ल्ड चैंपियन होने का पूरा दमखम भी है
इंग्लैंड टीम की ताकत
अगर इंग्लैंड टीम की ताकत की बात करें तो उनकी मुख्य ताकत गेंदबाजी है लेकिन साथ ही साथ उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजों की लंबी कतार है वह कभी भी किसी भी टीम को हराने में सक्षम है बल्लेबाजी में साल्ट इस समय गजब के फॉर्म में वहीं पर जोस बटलर के इर्द-गिर्द पूरी इंग्लैंड की बदले बड़ी घूमती है अगर यह दो बल्लेबाज आल्हा में रहते हैं तो भारतीय गेंदबाजी को तहस-नहस करने में सक्षम दिखाई देते हैं इसके अलावा टीम में चार-पांच ऑलराउंडर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं
इंग्लैंड टीम की कमजोरी
अगर इंग्लैंड टीम की कमजोरी की बात करें तो इस टीम में प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है अगर साल्ट और बटलर का विकेट जल्द ही गिर जाता है तो पूरी टीम दबाव में आ जाती है और फिर भारत जैसी मजबूत टीम से पार पाना उनके बस की बात नहीं वहीं इंग्लैंड की बोलिंग की बात करें इंग्लैंड की बोलिंग में पैनापन तो नजर आता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी धार नहीं है वहीं स्पिन विभाग में आदिल रशीद के ऊपर ही इंग्लैंड की पूरी स्पिन बोलिंग का तारों मदर होगा लेकिन दिन विशेष होने पर इंग्लैंड को हराना विश्व की किसी भी टीम को आसान नहीं होता है इंग्लैंड टीम में अच्छे ओपनर अच्छे तेज गेंदबाज और अच्छे ऑलराउंडरों की भरमार है
मैच के दिन बारिश हुई तो क्या होगा?
आप सबसे बड़ी बात यह है की बारबाडोस में सेमीफाइनल होना है और मौसम विभाग का अनुमान है की 82 परसेंट बारिश होने के चांसेस है अगर बारिश होगी तब क्या होगा क्योंकि कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है ऐसे में मैच न होने की स्थिति में किस टीम को लाभ मिलेगा तो हम आपको बता दें कि अगर मैच नहीं होता है तो भारत बिना खेलेगी फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि लीग स्टेज और सुपर स्टेज में भारत का रन औसत इंग्लैंड से बहुत अच्छा है और इस आधार पर भारत बारिश होने पर फाइनल में पहुंच जाएगी और दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान में होने वाले पहले सेमीफाइनल के विजेता से 29 अप्रैल को फाइनल मैच खेलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *