श्रद्धालुओं की सहायता के लिए इमरजेंसी नंबर जारी
रायबरेली। महाकुंभ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी सेवा के लिए नया सीयूजी नंबर जारी कर दिया है। यह मोबाइल नंबर इमरजेंसी चिकित्सा अधिकारी के पास रहेगा। इमरजेंसी के नंबर 7839727338 पर फोन कर किसी भी प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान हो सकेगा।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेला को देखते हुए जिला अस्पताल के स्तर से श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है। इमरजेंसी मोबाइल रिस्पांस टीम बनाने के साथ ही इमरजेंसी में पर्याप्त चिकित्सक व स्टाफ के बंदोबस्त किए गए हैं। नेत्र वार्ड में श्रद्धालुओं के लिए 30 बेड आरक्षित कराए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवा के लिए नया सीयूजी नंबर भी जारी कर दिया गया है। इस नंबर से इमरजेंसी से संबंधित सेवाएं आसानी से ली जा सकती है।
![](https://shreesamachar.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220415-WA0036_11zon.jpg)