Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीईद का त्यौहार भाई-चारे का संदेश देता है : अतुल सिंह

ईद का त्यौहार भाई-चारे का संदेश देता है : अतुल सिंह

Raebareli News: कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने रायबरेली नगर पालिका के अंतर्गत गोरा बाजार, घोसियाना,कहारों का अड्डा,किला बाजार,छोटी बाजार,तिलियाकोट,अहिया रायपुर आदि मोहल्लों में पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। अतुल सिंह ने कहा कि ईद का त्यौहार भाई-चारे का संदेश देता है,आपसी सौहार्द से देश मजबूत होता है।

अतुल सिंह ने कांग्रेस पार्टी के नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी शत्रोहन सोनकर को भारी मतों से जिताने की अपील की।साथ ही विधानसभा ऊंचाहार क़े ऊंचाहार नगर क़े मुस्लिम भाइयों से मिलकर ईद की बधाई दी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी अतुल शहनाज बानो को भारी मतों से जिताने की अपील की।

इसके पश्चात अतुल सिंह ने सवैया हसन,बहेरवा,कजियाना,धमधमा, जगतपुर आदि स्थानों पर जाकर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता डीएन पाठक,शैलेन्द्र सिंह,शाजू खान,मोहम्मद इदरीश,राजा घोसी,गुड्डू खान,गोलू अग्रहरि, डॉक्टर एजाज,रवि सिंह,आजम खान,मोहम्मद हारून,मोहम्मद अरशद,करन सरोज,देवेंद्र सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments