डच सांसदों ने किया हिंदुओं को आगाह, जिहादियों को कहा- भाड़ में जाओ
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भले ही पैगंबर मोहम्मद पर दिए गये अपने बयान पर माफी मांग ली हो और बीजेपी ने अपनी प्रवक्ता को निलंबित कर दिया हो, लेकिन, अभी तक नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर विवाद खत्म नहीं हुआ है। मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उदयपुर में एक हिंदू दर्जी का सर भी काट दिया, लेकिन बड़े बड़े सेक्युलर इसके पीछे नूपुर शर्मा के बयान को वजह बता रहे हैं। वहीं, डच सांसद ने उदयपुर हत्याकांड के बाद हिंदुओं से अपने हितों की रक्षा करने की अपील की है।
डच सांसदों ने किया हिंदुओं को आगाह
नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स लगातार सोशल मीडिय और टीवी चैनलों पर नूपुर शर्मा का बचाव कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें लगातार इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा धमकियां भी दी जा रही है। लेकिन, डच सांसद ने कहा है कि, वो लगातार जो सच है, वो बोलते रहेंगे और किसी भी तरह की धमकियों से नहीं झुकेंगे। शनिवार को एक बार फिर से डच सांसद गिर्ट विल्डर्स ने नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट करते हुए हिंदुओं को आगाह किया है और कहा है कि, हिंदुओं को अपने हितों के लिए एक साथ आना चाहिए।
‘मेरे हिंदू दोस्तों, अपना मूल्य बचाएं’
शनिवार को किए गये अपने ट्वीट में डच सांसद गिर्ट विल्डर्स ने कहा कि, ‘अगर सेक्युलरिज्म का मतलब तुष्टिकरण है, तो फिर कानून का कोई मतलब नहीं है। अपने मूल्यो को बचाओ इंडिया और मेरे हिंदु दोस्तों।’ डच सांसद ने आगे ट्वीट में लिखा है कि, ‘कभी भी असहिष्णुता के प्रति सहिष्णु ना बनो। लोकतंत्र और आजादी की रक्षा हर एक दिन करनी पड़ती है।’
जिहादियों को कहा- भाड़ में जाओ
आपको बता दें कि, डच सांसज गिर्ट विल्डर्स को नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए लगातार इस्लामिक कट्टरपंथियों से धमकियां मिल रही हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि, वो इनसे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि, उन्हें बिल्कुल डर नहीं है और जिहादियों भाड़ में जाओ। हालांकि, ट्वीटर पर कई लोग गिर्ट विल्डर्स से अपनी सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए कह रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान ने गिर्ट विल्डर्स के ट्वीट के खिलाफ शिकायत भी की है, जिसके बाद अब गिर्ट विल्डर्स के कुछ ट्वीट पाकिस्तान में नहीं दिखेंगे।