अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग, 3 मवेशी झुलसे
रायबरेली: शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीखेड़ा गांव में अज्ञात कारणों से मवेशियों के लिए रखें छप्पर में आग लग गई। चीख-पुकार सुनकर इकट्ठे हुए ग्रामीण जब तक आग बुझाते तब तक 3 मवेशी बुरी तरह से झुलस गए व छप्पर के नीचे रखा पंपिंग सेट व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक भुईयनखेड़ा मजरे रानी खेड़ा थाना शिवगढ़ के देशराज पुत्र मैकूलाल के घर के सामने रखे छप्पर में शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 2 बजकर 30 मिनट पर आग लग गई और छप्पर धू धू कर जलने लगा यह देख परिजनों ने शोर मचाया चीख-पुकार पर इकट्ठे हुए ग्रामीण जब तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते तब तक उसके नीचे बंधी भैंसे व एक डीजल इंजन व अन्य सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। गनीमत यह रही कि भैंसे जंजीरे तोड़कर बाहर भाग गईं वरना वह भी मर जाती।
सूचना पर मौके पर पहुंचे गौ रक्षा वाहिनी रायबरेली के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने पशु चिकित्साधिकारी डॉ पीके शर्मा को फोन कर बुलाया। मौके पर पहुंचे डॉ.पीके शर्मा ने घायल मवेशियों का इलाज किया। ग्रामीणों ने बताया हल्का लेखपाल प्रत्यूष शुक्ला को सूचना दे दी गई है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी