मुलायम सिंह यादव और बेनी प्रसाद वर्मा के अत्यन्त क़रीबी रहे डॉक्टर रेहान अलवी भाजपा परिवार में शामिल
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और बेनी प्रसाद वर्मा के बेहद क़रीबी रहे बड़ेल निवासी डॉक्टर रेहान अलवी ने कल भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इससे पूर्व डॉक्टर रेहान अलवी लोकदल एवं जनता दल के पार्टी संगठन में तमाम पदों पर रहते हुए काफ़ी सक्रिय रहे। 1983 में युवा लोकदल के ज़िला महासचिव रहे। तथा उसके बाद प्रदेश युवा लोकदल में मंत्री, युवा लोकदल (अ) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा जनता दल के राष्टीय कार्यकारिणी में रहकर पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करते रहे। डॉक्टर रेहान अलवी का पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, चौधरी अजित सिंह, क़ाज़ी रशीद मसूद, सत्यपाल सिंह यादव, सत्यप्रकाश मालवीय सहित तमाम राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर के कद्दावर नेताओं से सीधा संवाद भी रहता था। डॉक्टर रेहान अलवी के मुताबिक पार्टी का नारा “सबका साथ सबका विकास” और उस नारे पर केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी जाति,वर्ग,धर्म और मज़हब के ज़रुरत मंदों को लाभान्वित होने से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं।