पुण्यतिथि पर शिद्दत के साथ याद किए गए डॉक्टर रामाशीष
-
अटेवा शिवगढ़ ने मनाई डॉ. रामशीष की पुण्यतिथि
रायबरेली। पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले डॉ.रामाशीष को पुण्यतिथि पर शिद्दत के साथ याद किया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र शिवगढ़ में अटेवा शिवगढ़ द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। गौरतलब हो कि ऑल टीचर एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के बैनर तले पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए अपनी आवाज मुखर करने वाले डॉक्टर रामाशीष की पुण्यतिथि अकेला शिवगढ़ के संयोजक आशुतोष कुमार यादव की अगुवाई में ब्लॉक संसाधन केंद्र शिवगढ़ के सभागार में मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित अटेवा के पदाधिकारियों ने डॉ.रामाशीष की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके त्याग बलिदान एवं विचारों सिद्धांतों और आदर्शों को याद किया। मीडिया प्रभारी नीरज वर्मा ने कहा कि डॉ. रामाशीष ने हम सभी पेंशन विहीन साथियों के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, जो हम सभी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। इस मौके पर उपस्थित अटेवा के जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, सुरेंद्र वर्मा,विजय प्रताप सिंह, संतोष कुमार, शुभा दुबे, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, पंकज वर्मा, सरला वर्मा, गीता बिष्ट, संदीप कुमार, भूपेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार, अश्वनी वर्मा, शिवानी साहू, शबनम आशीष श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में मौजूद अटेवा के पदाधिकारियों ने डॉक्टर रामाशीष की प्रतिमा के सम्मुख कैंडल जलाकर एवं पुष्प चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने कहा कि डॉ रामाशीष का त्याग बलिदान बेकार नहीं जाएगा। उनके सिद्धांतों आदर्शों के बल पर हम अपने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन योजना बहाल कराके रहेंगे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी