डॉ.अश्वनी कुमार बने गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर

  • डॉ.अश्वनी कुमार ने रायबरेली जिले का नाम किया रोशन

  • बधाईयों का सिलसिला जारी, पूर्व एमएलसी ने दी शुभकामनाएं

रायबरेली। रायबरेली जिले के शिवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत शिवगढ़ के शिवली चौराहे के रहने वाले डॉ.अश्वनी कुमार का चयन गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय,गांधीनगर में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने से समूचे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।

माता- पिता की आशीर्वाद एवं कड़ी मेहनत और लगन से डॉ.अश्विनी कुमार ने गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर शिवगढ़ क्षेत्र ही नहीं समूचे रायबरेली जनपद को गौरवान्वित कर दिया है।

जिन्हें फोन पर बधाइयां देने का सिलसिला जारी है। अश्वनी कुमार को कोई मोबाइल फोन पर कॉल करके तो कोई व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्यूटर, टेलीग्राम पर मैसेज भेज कर उन्हें बधाई दे रहा है।

पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन गौतम, ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी, बेड़ारु प्रधान कोमल देवी, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, सहायक अध्यापक संतोष कुमार, शिक्षिका अर्चना, समाजसेवी एवं सौरभ साइकिल स्टोर के मालिक रमेश कुमार, एडवोकेट गौरव मिश्रा, रामदास,पप्पू, नन्दकिशोर तिवारी, सभासद उमेश कुमार, रामसजीवन सहित सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं दी है। अश्वनी कुमार इससे पूर्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में यूजीसी द्वारा फंडेट पोस्ट डॉक्टोरल फैलो पद पर कार्यरत थे।

जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने डॉ.अश्वनी कुमार ने जिले के युवाओं से अपील की है कि यदि कोई भी युवा साथी, भाई-बहन गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय गांधीनगर में किसी भी पाठ्यक्रम में आवेदन आवेदन करना चाहता है तो वह मुझसे सम्पर्क कर सकता है, मैं उसकी पूरी सहायता करूंगा। मेरा उद्देश्य है कि हर युवा पढ़ लिखकर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बने और अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने माता-पिता क्षेत्र, जनपद एवं देश का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *