डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
रायबरेली 23 जुलाई 2022 :जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार की सभी बैरकों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियो से वार्तालाप कर जिला कारागार की व्यवस्था व समस्या के बारे में पूछा गया। डीएम-एसपी ने जेल की व्यवस्थाओं को नियमानुसार दुरुस्त रखने के साथ ही महिला/पुरुष बंदी गृह एवं मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाने के निर्देश दिये। बंदियों को खांसी, जुखाम, बुखार आदि बीमारियों से ग्रस्त वाले बंदियों पर विशेष ध्यान दिया जाये। वृद्ध महिलाओं व बच्चों, बुजुर्ग आदि पर विशेष ध्यान दें। महिला/पुरुष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं व उनके बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जिला कारागार के पाकशाला में बन्दियों को दिये जाने वाले बने खाने का भी अवलोकन किया गया। अधिकारियों द्वारा कारागार की अनुशासन व्यवस्था कारागार की पाकशाला एवं चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को भी सराहा गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, निरीक्षण के दौरान कारागार के जेल अधीक्षक अविनाश गौतम, जेलर सत्य प्रकाश, उप जेलर अनिल कुमार विश्वकर्मा, वीरेन्द्र विक्रम सिंह, कारागार चिकित्साधिकारी डा0 सुनील अग्रवाल, डा0 संदीप श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।