तहसील समाधान दिवस में पहुंचे डीएम और एसपी,डीएम सुनते रहे फरियाद कुछ अधिकारी मोबाइल पर रहे बिजी
बाराबंकी : हैदरगढ़ तहसील परिसर में डीएम व एसपी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, 206 शिकायती पत्र हुए प्राप्त
बाराबंकी के हैदरगढ़ तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का शनिवार 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजन किया गया। वही संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम और एसपी को प्रार्थना पत्र लेकर गए फरियादियों की लगी लंबी कतारें लगी रही। इस दौरान क्षेत्र से कुल 206 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें 132 शिकायतें राजस्व विभाग, उसके बाद 22 शिकायतें पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों की शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इस दौरान कुछ शिकायतो का तत्काल निस्तारण कराया गया। तो वही अन्य शिकायतों पर जिलाधिकारी ने टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जब डीएम साहब लोगों की शिकायत सुन रहे थे उसके साथ ही कुछ लोग मोबाइल पर भी व्यस्त नजर आए इसके साथ ही समाधान दिवस में कुछ अधिकारी व कर्मचारी मोबाइल पर भी व्यस्त दिखाई दिए। डीएम के रहते हुए जब लापरवाही का ये आलम है इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की अधिकारी किस कदर बेलगाम हो सकते हैं और आए हुए फरियादियों के साथ किस तरह का व्यवहार कर सकते हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनी गई व उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान सीओ आलोक पाठक एसडीम शम्स तबरेज खान सहित हैदरगढ़,त्रिवेदीगंज,सिद्धौर के बीडीओ सहित पुलिस विभाग व राजस्व विभाग,स्वास्थय विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।