मुन्ना सिंह/बाराबंकी : भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी अपने साथियों के साथ क्षेत्र में बिजली संबंधित कई समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता बाराबंकी अंशुमान यादव से विद्युत खंड घोसियाना पहुंच कर मुलाकात करके समस्याओं पर चर्चा की जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता जी ने कई समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया और साथ ही कहा बंकी, उरगदिया, देवा व कई जगहों पर लाइट जो रोस्टर से अधिक कट रही है या समस्या एक सप्ताह में सही हो जाएगी और मोहम्मद रजी वार्ड नंबर 12 के सभासद ने दो पोल रास्ते में लगे हैं उन्हें किनारे करवाने को कहा जिस पर अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया जल्द ही कर पूर्ण होगा साथ में मौजूद बाराबंकी किसने की शान किसान नेता लाल जी यादव, वरिष्ठ नवाबगंज तहसील उपाध्यक्ष चांद खान, युवा नवाबगंज तहसील अध्यक्ष भूपेंद्र वर्मा,बंकी नगर सचिव मोहम्मद वैस , विशाल यादव सदस्य आदि लोग मौजूद रहे|