जि.पं.स.अंजली पासी ने की नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारी मतों से जिताने की अपील

  • नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी अंजली पासी ने जनसम्पर्क कर मांगे वोट
  • न.पं.अध्यक्ष बनकर करना चाहती हूं शिवगढ़ न.पं.का चौमुखी विकास : अंजली पासी

शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत से नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही गोल्ड मेडलिस्ट, राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत एवं राष्ट्रीय खेल हॉकी की नेशनल खिलाड़ी रही शिवगढ़ द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केदार पासी ने मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र में जनसम्पर्क करते हुए शिवगढ़ नगर पंचायत की सम्मानित जनता से भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का मौका मिला तो नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत की तस्वीर बदल कर रख दूंगी।

अंजली पासी ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य की कोई निधि नही होती है इसके बावजूद हमने अपने सार्थक प्रयासों से अपने जिला पंचायत क्षेत्र में कई बड़े काम कराने के साथ ही कार्य योजना में जो दर्जनों विकास कार्य डाले थे उनमें से आधे से ज्यादा कार्य प्रस्तावित करा लिए हैं।

शेष बचे कामों को प्रस्तावित कराने के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। उन्होंने कहा कि बगैर किसी भेदभाव के समूचे शिवगढ़ द्वितीय जिला पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य कराने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष बनकर नगर पंचायत क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करूंगी।

अंजली पासी ने शिवगढ़ नगर पंचायत की जनता से भारी मतों से चुनाव जिता कर नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने की अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद से क्षेत्र में विकास कार्य कराने के साथ ही बगैर किसी डर के जनहित के मुद्दों को बराबर उठाती रहती हूं। उसी प्रकार हमेशा तन्मयता पूर्वक जनता की सेवा करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है, जिसे मैं हमेशा करती रहूंगी। वहीं पूर्वक जिला पंचायत सदस्य केतार पासी ने जनसंपर्क के दौरान नगर पंचायत की जनता से अनुज वधू अंजली पासी को भारी मतों से जिताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि उनकी अनुज वधू अंजली पासी नगर पंचायत अध्यक्ष बनी तो समूची नगर पंचायत में बगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य कराया जाएगा एवं गरीब जनता को नगर पंचायत के करो से मुक्त रखने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *