जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर, राजस्व वसूली तथा राजस्व कार्यों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक की
- राजस्व कार्यों व राजस्व वसूली की प्रगति में सुधार लाएं सम्बन्धित अधिकारी: माला श्रीवास्तव
- डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत व मंडी सचिव सलोन के बैठक में अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश
रायबरेली 09 दिसम्बर, 2022 : जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली तथा राजस्व कार्यों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, विद्युत, व्यापार कर, खनन, स्टाम्प, नगर निकाय सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा किया तथा कम वसूली वाले विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली में कई विभागों की स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने राजस्व वसूली में वृद्धि लाये जाये के निर्देश दिये। इसके साथ ही एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि वरासत व अन्य राजस्व के कार्यों सहित जन समस्याएं सुनकर मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये तथा बैठक में मंडी सचिव सलोन के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता पर समस्त अधिकारी विशेष ध्यान दें तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक व कल्याणकारी योजनाओं के हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने की प्रक्रिया में पूर्ण रूप से सजग रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थी अगर किसी भी स्तर पर असंतुष्ट पाया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन, मंडी आदि विभागों को विशेष रूप से राजस्व वसूली के लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्य में तेजी लाई जाए और प्रत्येक दशा में निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त एसडीएम व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्याे का संज्ञान लेते हुए कार्यों का सम्पादन करें। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई के दौरान आम जन की समस्याओं को अनदेखा न करें।
जनसुनवाई व तहसील दिवस, थाना दिवस व अन्य प्रकार से प्राप्त प्रकरणों व आने वाले फरियादियों की समस्या को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुने और आई शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता व गंभीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुणवत्तायुक्त तरीके से करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकित जैन सहित समस्त एसडीएम व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।