डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर भीम आर्मी के जिला संयोजक ने अमित शाह के इस्तीफा और माफी मांगने को लेकर दिया ज्ञापन
बाराबंकी : सदन में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर भीम आर्मी द्वारा शुक्रवार को हैदरगढ़ तहसील परिसर में उप जिलाधिकारीशम्स तबरेज खान के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन भेज कर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने व माफी मांगे जाने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी जिला संयोजक बाराबंकी रामहेत रावत,विधान सभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी
विनय बाहुबली,ब्लॉक अध्यक्ष
श्याम लाल रावत,तहसील संयोजक राहुल नागवंशी,
अमरेश नागवंशी, मनोज,आनंद जाटव चंद्र कुमार,रोहित आदि शामिल रहे।
इससे पूर्व हुई बैठक में विनय बाहुबली ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान कर भारत के करोड़ों शोषितों, वंचितों तथा महिलाओं की भावनाओं एवं सम्मान को ठेस पहुंचाया है। जब तक भाजपा गृहमंत्री अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक पूरा बहुजन समाज विरोध करता रहेगा और बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान के साथ कोई समझौता नही करेगा और न ही बाबा साहब का अपमान बर्दास्त करेगा।