राजकीय बीज भण्ड़ार शिवगढ़ मे नि:शुल्क बीज का वितरण आज से
उड़द,बाजरा,कोदव के बीज की बांटी जायेंगी नि:शुल्क किटें
शिवगढ़,रायबरेली : किसानों को दलहनी फसल तथा मोटे अनाज के उत्पादन के प्रति प्रेरित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ में उड़द, बाजारा, कोदव के बीज की नि:शुल्क किटें भेजी गई हैं। जिनका वितरण आज शनिवार से राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ में किया जाएगा। जो किसान उड़द , बाजरा , रागी की खेती करना चाहते हैं वे खतौनी की फोटोकॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी अपने साथ लाकर राजकीय बीज भण्डार शिवगढ़ से बीज की नि:शुल्क किट प्राप्त कर सकते हैं। एडीओ एग्रीकल्चर दिलीप सोनी ने बताया कि राजकीय बीच भण्डार शिवगढ़ में उड़द की 60 किटे, बाजार की 22 किटें, कोदव की 24 किटें आई हैं। उन्होंने बताया कि उड़द की किट का वजन 4 किलोग्राम, बाजारा की किट का वजन 2 किलोग्राम, कोदव की किट का वजन 3 किलोग्राम है। बीज की इन नि:शुल्क किटों का वितरण ई पास मशीन के माध्यम से किया जाएगा। एक किसान तीनों बीजो में से कोई एक बीज की किट नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस नि:शुल्क बीज का वितरण ई पास मशीन के माध्यम से होना है इसलिए जिस किसान का अंगूठा लगेगा उस किसान को पूरी एक किट देने का प्रावधान है,खुली पैकेट नही दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह किट उन्हीं किसानों को दी जाएगी जिन्होंने पिछले 2 साल में नि:शुल्क किट का लाभ न लिया हो। उन्होंने बताया कि शिवगढ़ ब्लॉक के किसी भी गांव के किसान प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय बीज भण्डार में आकर बीज की नि:शुल्क किट प्राप्त कर सकते हैं। बीच के पैकेट की मात्रा सीमित है इसलिए पहले आने वाले किसानों को ही नम्बर के हिसाब से वितरण किया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी