भगवान की भक्ति से होती है जीवन की वैतरणी पार: श्री कुलदीप महाराज
ओमप्रकाश श्रीवास्तव / बाराबंकी : सिद्धौर क्षेत्र के ग्राम मिर्चिया में चल रही नवदुर्गा महोत्सव में संगीत में भागवत कथा जिसमें अयोध्या धाम से पधारे महाराज कुलदीप जी वह उनकी टीम द्वारा आज कथा का पंचम दिन दिन अयोध्या धाम से पधारे महाराज जीने भक्तों को प्रवचन में यहा बताया कि भगवान श्री कृष्ण की जो भी भक्त श्रद्धा सुमन के साथ भक्ति करता है भगवान श्रीकृष्ण उसकी रक्षा के लिए नंगे पैर दौड़कर आते हैं और उसकी वैतरणी को पर लगाते हैं वहीं शिव शक्ति नवदुर्गापूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि 21 तारीख को होने वाले जवाबी कीर्तन का महासंग्राम होगा जिसमें कीर्तनकार रंजीत राज प्रयागराज से पधार रहे हैं और ज्योति कमल कीर्तनकार बाराबंकी से पधार रही हैं कमेटी के सदस्य शशांक चौरसिया ने बताया कि हर साल की तरह होने वाले जवाबी कीर्तन का सभी भक्त आए और कीर्तन का आनंद लें और तमाम सदस्य गण मौजूद रहे सौरभ चौरसिया आशु टेंट हाउस अमरेश रावत संजय रावत वह हिमांशु चौरसिया चौरसिया रामू चौरसिया राकेश चौरसिया सोनू चौरसिया पूर्व प्रधान बलराम विश्वकर्मा अनिल श्रीवास्तव अभय श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।