रोक के बावजूद भी दुकानो पर प्रतिबंधित पॉलीथीन का धडल्ले से किया जा रहा उपयोग जिम्मेदार बेखबर
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबकी : नगर पंचायत सुबेहा मे प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग पर प्रशासनिक अधिकारी भले ही अंकुश लगाने के दावे कर रहे हो लेकिन जमीनी स्तर पर यह दावे खोखले साबित हो रहे है बाजार व कस्बे मे खुली दुकानो पर दुकानदार खुलेआम प्रतिबधित पॉलीथीन मे समान की बिक्री करते हुए दिखायी पड़ रहे है ।लेकिन अधिकारी की नजर इस ओर नही पड़ रही है । ऐसा ही कुछ हाल रविवार को नगर पंचायत सुबेहा सरायराजघाट पर लगने वाली बाजार मे देखने को मिला यहाँ पर सब्जी विक्रेता सहित अन्य दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करते हुए नजर आये ।
सब्जी खरीदने के बाद पॉलीथीन मे सब्जी रखकर ग्राहक को पकडा रहे थे इसके अलावा कस्बे मे खुली परचून , कासमेटिक, कपडे ,फ़ल सहित अन्य प्रतिष्ठान पर प्रतिबंधित पोलीथिन का उपयोग धडल्ले से किया जा रहा है जो कभी भी देखे जा सकते है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी की नजर इस ओर नही पड़ रही है कभी कदार शाशन से सख्ती होने पर अधिकारी चेकिंग अभियान चलाकर एक्का दुक्का छोटे मंझोले दुकानदारो पर जुर्माना की कार्यवाही कर महज औपचारिकता निभायी जाती है ।
इसके बाद मौन धारण कर लिया जाता है प्रतिबंधित पॉलिथीन पर रोक है तो आखिर यह छोटे मंझोले दुकानदार पोलीथिन कहा से खरीदकर लाते है कौन इसकी सप्लाई करता है अधिकारी इन बड़े करोबरियो की तह तक पहुचना चाहिये और उन पर कार्यवाही करनी चाहिये जब तक इसकी सप्लाई करने वाले बडे कारोबारियो पर कार्यवाही नही होगी तब तक प्रतिबंधित पोलीथिन पर पूरी तरह से अंकुश लगना मुश्किल ।