राशन कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करने व घटतौली करने के आरोप को उप जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक टीम गठित
बाराबंकी : विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज के देवीपुर ग्राम पंचायत में राशन विक्रेता के खिलाफ राशन कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करने व घटतौली करने के आरोप को उप जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी। जिसमें टीम के सभी अधिकारियों ने आज ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थल पर खुली बैठक कर कोटेदार द्वारा किए जा रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ अभद्र व्यवहार घटतौली के आरोपों की शिकायतों की जांच हुई ।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को ग्राम विकास अधिकारी दिनेश प्रसाद द्वारा गांव में बाकायदा मुनादी कराकर खुली बैठक आहूत की गई। जिसमें बारी-बारी से सभी उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए गए ।
इस टीम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनय कुमार शुक्ला, अवर अभियंता अजय कुमार अवस्थी ,पूर्ति निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी मनोज मिश्रा के अलावा सुरक्षा के लिए लोनी कटरा पुलिस भी मौजूद रही। राशन कार्ड धारकों के बयान लेते समय बाकायदा साक्ष्य के लिए वीडियोग्राफी भी कराई गई ।
इस खुली बैठक में ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार वर्मा के अलावा पंचायत सहायक ग्राम रोजगार सेवक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे यह रिपोर्ट जल्द ही उपजिलाधिकारी हैदर गढ़ को सौंपी जाएगी यहां का राशन विक्रेता रामदीन पहले से ही निलंबित चल रहा है।