पीएम श्री केवी में दंत परीक्षण एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न
विद्यालय के 700 बच्चों का किया गया दन्त परीक्षण
शिवगढ़,रायबरेली। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय शिवगढ़ में पीएम श्री योजना अन्तर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल डेंटल कॉलेज लखनऊ द्वारा दन्त परीक्षण शिविर एवं स्वस्थ्य दन्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार तथा मुख्य दन्त चिकित्सक डा.एवी सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। डा.एवी सिंह के नेतृत्व में डेंटल कॉलेज से आई 17 सदस्यीय दन्त विशेषज्ञ टीम ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ के बाल वाटिका से लेकर कक्षा 12 तक के 700 से अधिक छात्र-छात्राओं का अच्छी तरह से दन्त परीक्षण कर उन्हें जागरूक किया। जिन बच्चों के दांत में कुछ समस्याएं थी उनका मौके पर जो समाधान हो सकता था उसका समाधान किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंद बच्चों को आवश्यकता अनुसार दवाएं भी दी गई। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय के सभी बच्चों का अच्छी तरह से परीक्षण किया गया एवं उन्हें जागरूक किया गया कि किस प्रकार से दांतों को साफ और कैसे स्वस्थ रखें। इस मौके पर शिक्षक पंकज पंत, जय नारायण यादव, मनोज कुमार ओझा, प्रशांत कुमार, पुष्पा तिवारी, महेश शुक्ला, अनुराधा तिवारी, आकाश, शिवम, रितु कपाड़िया, अवधेश कुमार, सुशील कुमार शुक्ला, मनीष कुमार द्विवेदी, आशीष सिंह, संदीप कुमार, योगेंद्र चंद्र नारायण, अंजनी मिश्र,आशू मेहरोत्रा, आलोक सचान आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी