देवा मेला मे अत्याधुनिक मीडिया हाउस बनाने की उठाई मांग,ऐप्जा के पदाधिकारियो ने डीएम को सौपा मांगपत्र
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) के जिला अध्यक्ष अशोक तिवारी के नेतृत्व मे बुधवार को सुप्रसिद्ध जो रब है वही राम है का संदेश देने वाले हाजी वारिस अली शाह के आस्ताने पर दस दिवसीय मेला मे सांस्कृतिक पंडाल मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे मीडिया को हरबार की तरह किनारे रखकर मीडिया को कवरेज मे तमाम परेशानियो को ध्यान मे रखते हुए पंडाल को तत्काल मीडिया हाउस से जोड़ने के साथ वाईफाई के साथ एक मीडिया हाउस बनाने का आग्रह एक पत्र सौपकर संगठन के सदस्यों ने देवा मेला प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को मांगपत्र सौपकर की है जिसका जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सार्थक परिणाम देते हुए तत्काल मेला सचिव एडीएम डॉ. अरुण कुमार सिंह को निर्देशित किया है।
वही जिस पर संगठन के उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया और कहा की देवा मेला मे आयोजित समस्त रंगारंग कार्यक्रम जिसमे फ़िल्मी हस्तियाँ आती है म्यूजिकल-शो(नाइट), आर्केस्ट्रा,कॉमेडी-शो, कवि सम्मेलन के साथ मुशायरा आदि की कवरेज मे हरबार पत्रकारो को तमाम कठिनाइयो से दोचार होना पड़ता है जो एक बड़ी समस्या है उसको दूर करने की मांग की गयी। इस अवसर जिला अध्यक्ष अशोक तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह,अंकित मिश्रा,रंजीत गुप्ता,ठा.कपिल सिंह,सरदार परमजीत सिंह,सत्यनारायण गुप्ता,मुकेश मिश्रा,योगेश जायसवाल,दीपराज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।