नेरथुवा-अछई सम्पर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील, चलना हुआ दुश्वार
पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रति ग्रामीणों में गहरा रोष
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र का लाही बॉर्डर हनुमन्तपुरम चौराहा – वाया अछई सम्पर्क मार्ग जगह-जगह जर्जर एवं गड्ढों में तब्दील होने से ग्रामीणों एवं राहगीरों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में पीडब्लूडी विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। जिला पंचायत सदस्य अनुपमा तिवारी, पूर्व नेरथुआ प्रतिनिधि उमेश सिंह, अछई प्रधान केसरी प्रताप सिंह, नेरथुवा प्रधान प्रतिनिधि बलबीर रायपुर प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह,चन्द्र मोहन दीक्षित, आशुतोष सिंह आदि लोगों ने पीडब्लूडी विभाग से इस सम्पर्क मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व कसना प्रधान रामकिशोर मौर्य का कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार सड़कें गड्ढा मुक्त होने का दावा करती हैं, किंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही है क्षेत्र के अधिकांश सम्पर्क मार्ग जर्जर एवं गड्ढों में तब्दील है, किन्तु जिम्मेदार अपनी आंखें मूंदे बैठे हुए हैं। जिनका कहना है कि नेरथुआ-अछई सम्पर्क मार्ग रायबरेली जनपद को अमेठी जनपद की सीमा से जोड़ता है जिसके चलते इस सम्पर्क मार्ग से प्रतिदिन हजारों राहगीरों का आवागमन रहता है, वहीं सिंहपुर में प्रसिद्ध अहोरवा भवानी मन्दिर, अछई में राजकीय इण्टर कॉलेज, कुकहरामपुर में इण्टर कॉलेज, पीजी कॉलेज होने के चलते छात्र-छात्राओं एवं श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आवागमन रहता है, उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू न हुई तो कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अदम गोड़वी की पंक्तियां ‘तुम्हारी नजरों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये दावे झूठे हैं, ये आंकड़े किताबी हैं’ चरितार्थ हो रही हैं। इस संदर्भ में जब के पीडब्ल्यूडी विभाग के के विजय साहू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही गड्ढों में पैच भराए जायेंगे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी