Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीमालगाड़ी से कटकर अधेड़ की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा...

मालगाड़ी से कटकर अधेड़ की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल 

बछरावां रायबरेली — कस्बे के लालगंज रोड पर क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी ट्रेन से कटकर अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय पुत्र राम लोटन निवासी ग्राम कुंडौली विकासखंड बछरावां उम्र 45 वर्ष की मालगाड़ी ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई ।

आसपास के राहगीरों द्वारा नजदीकी बछरावां रेलवे स्टेशन की जीआरपी को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद अजय को मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजय बीते कई वर्षों से अर्ध विक्षिप्त हालात में ही इधर-उधर घूमा करता था। वहीं मृतक अजय का एक 10 वर्ष का पुत्र व 4 वर्ष की पुत्री भी है। अजय की मौत की जानकारी उनके परिवारी जनों को होने पर उनके परिवारी जनों में हड़कंप मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments