Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीपिकअप से युवक पर जानलेवा हमला ! रेफर

पिकअप से युवक पर जानलेवा हमला ! रेफर

अंगद राही /शिवगढ़ (रायबरेली) : थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत लाही बॉर्डर के पास ससुराल से वापस लौट रहे युवक पर पिकअप से जानलेवा हमला होने से युवक गम्भीर रूप घायल हो गया। जिसे सीएचसी के डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह करीब 11 लूमेश कुमार निवासी पदुमपुर जो बाराबंकी जनपद के चौबीसी अपनी ससुराल से वापस आ रहा था यभी लाही बॉर्डर के पास पिकअप चालक ने युवक के ऊपर पिकअप चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें युवक को गम्भीर चोटे आई है। युवक ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवक की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर विदित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शिवगढ़ थाना क्षेत्र एक गांव में नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिक किशोरी के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री कक्षा 5 की छात्रा थी बहला फुसला कर जिसके साथ बसन्तपुर सकतपुर निवासी सूरज लोधी ने दुष्कर्म किया। किशोरी के पिता की तहरीर पर शिवगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक सूरज लोधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments