संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव
- 3 साल पहले हुई थी शादी, ग्रामीण लगा रहे तरह-तरह के कयास
शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के शिवगढ़ कस्बा स्थित शारदानगर मुहल्ले में 22 वर्षीय विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में दुपट्टे के फंदे से शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतका की जेठानी शबनम बानो के मुताबिक वह अपने पति अली मोहम्मद और बेटी नाजमा बानो के साथ प्रात:काल खेत गेहूं काटने गई थी।
सुबह करीब 8 बजे जब वह अपनी बेटी के साथ वापस लौटी तो उसकी देवरानी के कमरे की कुण्डी अन्दर से बंद थी। कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब अन्दर से कोई आवाज नहीं आई तो उसने फोन कर अपने पति को खेत से बुलाया और मोहल्ले वालों को जानकारी दी। खेत से आए अली मोहम्मद ने चिमटे की मदद से कुण्डी खोली तो उसकी देवरानी नफीसा पत्नी हसीब उर्फ नन्कऊ का शव कमरे की डॉट में लगी सरिया में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी।
इन्हौना जनपद अमेठी के रहने वाले रियाज मोहम्मद की बेटी नफीसा की शादी 3 साल पहले शिवगढ़ कस्बे के शीतलानगर मोहल्ले के रहने वाले हसीब उर्फ नन्कऊ के साथ हुई थी। शादी के 1 साल बाद नफीसा ने समय से पूर्व प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया था जिसकी मौत हो गई थी। मृतका का पति मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करता है, जो घटना के समय मुम्बई में ही था।बताते हैं कि मृतका अपने पति के पैत्रक मकान में रह रही थी और उसकी जेठानी अपने परिवार के साथ थोड़ी दूरी पर किराए के मकान में रहती हैं।
सूचना पर मायके से पहुंची मृतका की मां साबिरा, पिता रियाद मोहम्मद सहित लोगों का रो – रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मैके पक्ष ने आत्महत्या की तहरीर दी है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या है। हालांकि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।