संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के फंदे से लटकता मिला पुरोहित युवक का शव
- ग्रामीणों का आरोप कुछ लोगों ने रात में की थी युवक के साथ मारपीट
Angad Rahi/शिवगढ़ (रायबरेली) शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत गुमावा में संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय पुरोहित युवक का साड़ी के फंदे से शव लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि रात में पुरोहित के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी जिसके कारण मौत हो गई। गुरुवार को सुबह 9 बजे जब लोगों ने पुरोहित पंकज शुक्ला का दरवाजा बंद देखा तो पास पड़ोस के लोगों ने आवाज लगाई लेकिन पंकज के घर से कोई नहीं निकला तब जाकर खिड़की से देखा तो पंकज का शव साड़ी के फंदे से लटक रहा था।
किसी जगह दरवाजे को खोलकर दो – तीन युवक अन्दर गए और साड़ी के फंदे में झूल रहे पंकज शुक्ला को नीचे उतारकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक पंकज शुक्ला को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मामला लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।
1 सप्ताह पूर्व से युवक घर में रह रहा था अकेला
मृतक पंकज शुक्ला की मां विद्यालय में रसोईया थी। जो विद्यालय में छुट्टी होने के कारण अपने मायके गई थी। वहीं पंकज शुक्ला का छोटा भाई प्रवीण शुक्ला दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है जो घटना के समय दिल्ली में था। बेटे की मौत की सूचना पाकर रोते बिलखते घर पहुंची मां बेटी का शव देख गस खाकर गिर पड़ी।