अनूठे ढंग से मनाया बेटी का जन्मदिन, हो रही चारों ओर सराहना

शिवगढ़,रायबरेली। आधुनिकता के इस युग में बेटा और बेटी के जन्मदिन पर जहां लोग कैंडल जलाकर केक काटते हैं, शाही तरीके से जश्न मनाते हैं। फिजूलखर्ची के रूप में लाखों रुपए पानी की तरह उड़ा देते हैं वहीं क्षेत्र के मवैया मजरे पिण्डौली गांव के रहने वाले विवेक सिंह और मानसी पटेल ने लीग से हटकर बेटी का जन्म दिन मनाते हुए समाज को एक संदेश दिया है जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं।

 

गौरतलब हो कि मवैया गांव के रहने वाले विवेक सिंह और मानसी पटेल ने अपनी बेटी सात्विका सिंह की तीसरी वर्षगांठ पर केक काटकर अथवा शाही जश्न न मनाकर क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर 50 गरीब, बेसहारा, वृद्धों दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल बांटने के साथ ही शिवगढ़ ब्लाक परिसर, शिवगढ़ थाना, विनय फेब्रिकेशन प्रांगण सहित सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संदेश दिया।

सात्विका सिंह के जन्मदिन पर आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा ने शामिल होकर अपनी खुशी का इजहार किया। कंबल वितरण एवं पौधरोपण करते हुए विनय वर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से मानसी पटेल और विवेक सिंह द्वारा की गई यह सराहनीय पहल लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। इस मौके पर रंजीत सिंह, थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता, विवेक सिंह के बड़े भाई शिक्षक संजय वर्मा,महिमा, अंकित वर्मा,शैलेंद्र वर्मा, सोनू वर्मा, पंकज मिश्रा, सुधांशु श्रीवास्तव,अमरेंद्र वर्मा, सार्थक सिंह, दुर्गेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *