स्कूटी के हैंडल में घुसा खतरनाक कोबरा, निकालते ही यूं करने लगा अटैक-VIDEO

स्कूटी के हैंडल में घुसा खतरनाक कोबरा, निकालते ही यूं करने लगा अटैक-VIDEO

श्री डेस्क : सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, मध्यप्रदेश के इंदौर में एक शख्स की स्कूटी के हैंडल में किसी तरह एक खतरनाक कोबरा सांप घुस गया था, जिसे बाद में रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने खुद पर ही अटैक कर दिया और फिर बाद में स्कूटी को भी काटने लगा.

सांप वैसे तो आमतौर पर जंगलों में ही पाए जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये इंसानी इलाकों में भी घुस आते हैं, जिसके बाद लोगों में खलबली मच जाती है और अगर वो सांप कोबरा या करैत जैसा खतरनाक हो, फिर तो लोगों की सिट्टी-पिट्टी ही गुम हो जाती है. आपने सांपों को लोगों के घरों में घुसते तो बहुत देखा होगा, लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है कि कोई सांप गाड़ी में भी घुस जाए और वो भी स्कूटी के हैंडल में. जी हां, सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं.

दरअसल, एक विशालकाय और जहरीला कोबरा किसी तरह एक स्कूटी के हैंडल में घुस गया था और निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था. ऐसे में उसे निकालने के लिए एक स्नेक कैचर को बुलाया गया, जिसने बड़ी सावधानी से उस कोबरा को स्कूटी के हैंडल से निकाला. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने कैसे सांप की पूंछ पकड़ी हुई है, जिसका मुंह स्कूटी के हैंडल के अंदर है. स्नेक कैचर ने एक स्टिक की मदद से धीरे-धीरे कोबरा को हैंडल के अंदर से निकाला और निकालते ही सबसे पहले तो वो खुद को ही काटने लगा और उसके बाद स्कूटी पर ही अटैक कर दिया. हालांकि वह स्नेक कैचर पर हमला नहीं कर सका, क्योंकि वह पहले से ही सावधान था.

यह भी पढ़े : 

‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा’, वायरल हो रहा कंगना का पुराना पोस्ट, जानें क्या है माजरा

दंगाइयों की पिटाई को लेकर आपस में भिड़े IPS अफसर, सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO चर्चा में

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *