रायबरेली जिले में गंगा नदी के किनारे बसा डलमऊ नगर अपने आप में एक रमणीय स्थल है. इसे तीर्थ नगरी की पहचान मिली है, रायबरेली के टॉप 5 न्यू ईयर डेस्टिनेशन, परिंदों से लेकर सितारों तक सभी मोहित
Rae Bareli News : ये पर्यटकों के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार. यहां परिवार के साथ नए साल का लुत्फ उठा सकते हैं.
रायबरेली जिले में गंगा नदी के किनारे बसा डलमऊ नगर अपने आप में एक रमणीय स्थल है. इसे तीर्थ नगरी की पहचान मिली है. डलमऊ नगरी भी अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है. यहां पर राजा डल का किला, बारा मठ और महेश गिरि मठ सहित कई ऐसे सुंदर स्थान हैं जो आपका मन मोह लेंगे. ब्रिटिश हुकूमत के समय डलमऊ बहुत बड़ा बाजार हुआ करता था, जहां पर अलग-अलग तरह के 84 बाजार लगते थे. इन बाजारों में दूर-दूर से लोग खरीदारी करने और अपना सामान बेचने पहुंचते थे. यही कारण है कि यहां बसे एक मोहल्ले का नाम ’84 मोहल्ला’ पड़ गया.
नए साल में परिवार के साथ घूमने के लिए रायबरेली का ये पार्क बेस्ट रहेगा. जिले का इंदिरा गांधी वानस्पतिक उद्यान अपनी विशिष्ट खूबियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर आपको पिकनिक मनाने के साथ वानस्पतिक जानकारी भी मिलेगी. यहां आपको ऐसी औषधियों के पौधे देखने को मिलेंगे जो सीधा आपके स्वास्थ्य से संबंधित हैं. इसके अलावा, बच्चे यहां अपने माता-पिता के साथ पार्क की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं.
न्यू ईयर डेस्टिनेशन के लिए रायबरेली का ‘महेश विलास’ भी अच्छी जगह है. इसकी सुंदरता के दीवाने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक के सितारे हैं. यहां आपको प्राचीन भारतीय संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिलेगी. ये फैमिली ट्रिप के लिए बिना किसी फीस का सबसे सुंदर स्थान है. यहां पर रजवाड़ों के अद्भुत महल का नजारा देखने को मिलेगा. हरे भरे लॉन और फव्वारे इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.
इसी रायबरेली में है समसपुर पक्षी विहार, जिसकी सर्दियों में सुंदरता देखते ही बनती है. यहां पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान समेत कई देशों के हजारों पक्षी प्रवास करने आते हैं. विदेशी पक्षियों में सबसे खास हैं मार्श हैरियर पेलिकिन और मार्श ग्रेलेग गूज. पर्यटकों के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां परिवार के साथ नए साल का लुत्फ उठा सकते हैं.
रायबरेली जिले का बेहटा पुल भी खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां हरे-भरे सुंदर घास के मैदान की प्राकृतिक सुंदरता मोहित करती है. यह ब्रिज जिले के अहम पर्यटक स्थल में से एक है. सर्दियों के सीजन में यहां का नजारा कुछ अलग ही रहता है. न्यू ईयर डेस्टिनेशन के लिए ये जगह भी बेस्ट है.
