CWG 2022 Medal Tally

CWG 2022 Medal Tally: 9 मेडल जीतने के बाद भारत इस समय पदक तालिका में 6ठे स्थान पर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में चार का खेल समाप्त हो चुका है. जिसमें भारत को सफर शानदार रहा है. भारतीय एथलीटों ने अबतक 9 पदक जीत चुके हैं, जिसमें तीन गोल्ड मेडल भी शामिल हैं. चौथे दिन भारत के खाते में कुल तीन पदक आये. जिसमें दो जूडो में और एक वेटलिफ्टिंग में पदक आया. भारत पदक तालिका में 9 पदक जीतने के बाद कहां है आइये इस पर एक नजर डालें.

9 पदक जीतने के बाद भारत पदक तालिका में 6ठे स्थान पर

9 मेडल जीतने के बाद भारत इस समय पदक तालिका में 6ठे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 9 पदकों में भारत के खाते में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन कांस्य पदक आये हैं.

71 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 71 पदक जीते हैं. जिसमें 31 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 कांस्य पदक शामिल हैं.

इंग्लैंड नंबर दो और न्यूजीलैंड की टीम नंबर तीन पर

पदक तालिका में इंग्लैंड की टीम नंबर दो पर है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम नंबर तीन पर बनी हुई है. इंग्लैंड ने 21 गोल्ड, 22 सिल्वर और 11 कांस्य की मदद से कुल 54 पदक जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 13 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 कांस्य की मदद से कुल 24 पदक जीत लिये हैं.

कनाडा नंबर चार और दक्षिण अफ्रीका नंबर पांच पर

तालिका में कनाडा की टीम 33 पदकों के साथ नंबर चार पर बनी हुई है. कनाडा के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 11 सिल्वर और 16 कांस्य पदक जीते हैं. जबकि 12 पदकों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है. साउथ अफ्रीका ने अब तक 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 कांस्य पदक अपने नाम किये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *