नम आंखों से चचेरे भाई ने किया सिपाही का दाह संस्कार
मुन्ना सिंह / सुनील
बाराबंकी : नगर पंचायत हैदरगढ़ के ठठराही वार्ड निवासी अरूण सिंह जो उत्तर प्रदेश पुलिस जनपद जौनपुर के बक्शा थाने में सिपाही के पद पर तैनात रहकर कम्प्यूटर आपरेटर का कार्यभार देख रहे थे। कम्प्यूटर पार्ट ठीक कराने स्थानीय दुकान जा रहे थे तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस कर्मियों ने आनन फानन अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की देर शाम उनका शव घर लाया गया और बुधवार को पैतृक गांव गुलालपुर में सैकड़ों लोगों की उपस्थित में नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार ठठराही वार्ड़ निवासी अनिल सिंह का पुत्र अरूण सिंह चार वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ जिसके बाद परिवार में खुशी का ठिकाना नही रहा लेकिन यह खुशी महज चंद वर्षो के लिए होगी यह किसी को नही पता था। बीती शाम पुलिस कर्मी अरूण का शव लेकर जैसे ही घर पहुंचे वैसे ही घर में कोहराम मच गया। पुत्र का शव देख मां बेहोश हो गई तो पिता बेटे का चेहरा देख फफक फफक कर रो पड़ा। रोते हुए पिता ने बातया कि मेरा बेटा बीते तीन माह से घर नही आया, फोन पर बात हुई थी तो बोला कि बस इसी माह में घर आ जाऊगां मुझे नही पता था कि मेरा बेटा मृत आएगा। परिजनो ने बताया कि बीते 08 माह पूर्व जून में अरूण की शादी हुई थी। दुर्घटना में अरूण सिंह की मौत की सूचना जैसे नगर वासियों को हुई तो मृतक के घर लोगों का तांता लग गया। बुधवार की दोपहर उसके पैतृक गांव गुलालपुर में अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।