अघोषित विद्युत कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
कहीं 9,कहीं 10 तो कहीं 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति रही बाधित
शिवगढ़,रायबरेली : पड़ रही उमस भरी भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती एवं विद्युत विभाग की मनमानी से उपभोक्ता परेशान है, जिसको लेकर उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। आक्रोषित उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। अघोषित विद्युत कटौती का यह आलम है कि नगर पंचायत सहित क्षेत्र में कहीं 9 घण्टे, कहीं 10 घण्टे तो कहीं 24 घण्टे बिजली गुल रही उमश भरी भीषण गर्मी से उपभोक्ता बिलबिलाते रहे। भवानीगढ़, शिवली, बैंती, देहली,सूरजपुर,कुम्भी,तरौंजा में शनिवार को जहाँ करीब 9 घण्टे विद्युत आपूर्ति बाधित रही दिन में गई बिजली रात 10 बजे आई,जिसके चलते रात के अंधेरे में कई घरों में खाना नहीं बन सका, बच्चे भूखे सो गए। रात में भी विद्युत कटौती का खेल जारी रहा। वहीं दहिगवां, गुमावां, नेरथुआ ग्राम पंचायत में करीब 10 घण्टे विद्युत आपूर्ति बाधित रही, यही हाल शिवगढ़ नगर पंचायत का रहा। वहीं गूढ़ा,खजुरों, भौसी में करीब 15 घण्टे से अधिक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। नरायनपुर ग्राम पंचायत में तो शनिवार को पूर्वाहन 11बजे से रविवार की दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही, जिसको लेकर उपभोक्ता परेशान रहे। अघोषित विद्युत कटौती एवं विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा शनिवार की देर रात नगर पंचायत के रहने वाले व्यापारी नेता राजेश त्रिवेदी, राकेश त्रिवेदी, समाजसेवी राजू भैया उर्फ राज हरिवंश द्विवेदी, सुनील मिश्रा, बीनू मिश्रा, राजेश शुक्ला, अनुज साहू सहित दर्जनों की संख्या में विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ पहुंचे उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की तब कहीं जाकर विद्युत सप्लाई शुरू की गई। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, अंजनी अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार को विद्युत कटौती के समय पावर हाउस का सीयूजी नम्बर बंद था, रविवार को फिर से विद्युत कटौती होने पर जब पावर हाउस को फोन किया गया तो फोन उठाने वाले कर्मचारी ने बदतमीजी से बात की। जिसकी शिकायत वे एक्शिएयन,जिलिधिकारी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे। वहीं इस बाबत जानकारी लेने के लिए जब जेई रवि गौतम के फोन पर फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
उपभोक्ताओं के प्रदर्शन की जानकारी नहीं है, शनिवार को बारिश और हवा के चलते विद्युत फॉल्ट हुई थी जिसको देर रात तक सही किया जा रहा था जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित थी, जहां-जहां विद्युत फाल्ट सही नहीं हो पाई थी वहां विद्युत फाल्ट सही कराई जा रही है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी