कांग्रेसियों ने बैंक के सामने दिया धरना ! लगाया हीलाहवाली का आरोप
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा शिवगढ़ के समक्ष धरना दिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा ने बताया कि धरने का मुख्य उद्देश्य 15 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित किए गए आदेश का पालन करवाना था। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को इलेक्टोरल बांड की डिटेल सार्वजनिक करने का आदेश दिया गया था तथा इलेक्टोरल बांड को असंवैधानिक घोषित कर दिया गया था किन्तु स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया ने माननीय न्यायालय से सूचना लेने हेतु 30 जून तक का समय मांगा था। कांग्रेसियों का आरोप है कि बैंक द्वारा हिलावली सरकार के सारे पर की जा रही है। इससे भाजपा को चुनावी चंदे का हिसाब नही देना पड़ेगा।
इस मौके पर पराग प्रसाद रावत, गिरिजेश श्रीवास्तव, संजय सिंह, प्रेम गुप्ता, ममता सिंह अशोक यादव, रामकिशोर मौर्य, सोमनाथ मौर्य, बृजेंद्र द्विवेदी, निर्मला शुक्ला, तुलसीराम, रामु रावत, अजय रावत, राम सजीवन, संतोष वर्मा, राजकुमार रावत, राजेश कुमार, अंकित, देवेंद्र अवस्थी, राजेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।