शिवगढ़,रायबरेली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई एवं राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अडानी प्रकरण में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिलाने को लेकर शिवगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शिवगढ़ ब्लॉक पहुंचकर नारेबाजी करते हुए शिवगढ़ खण्ड के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी पर असंवैधानिक कार्यवाही की गई है जिसे वापस लिया जाए। इसके साथ ही राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अड़ानी प्रकरण में जो प्रश्न पूछे गए हैं उनका उत्तर दिलाकर राहुल गांधी के साथ न्याय किया जाए।
इस अवसर पराग प्रसाद रावत, गिरिजेशश श्रीवास्तव,दिनेश यादव, राम किशोर मौर्य, अशोक यादव, चंद्रमोहन दीक्षित, सोभनाथ मौर्य, तुलसीराम, रामू रावत, संजय सिंह, राजकुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अखिलेश शुक्ला, आशीष त्रिवेदी सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।