कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने पूरा किया वादा कुटी में लगवाई सोलर लाइट
शिवगढ़,रायबरेली। अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं जम्मू कश्मीर, लद्दाख प्रभारी मनोज यादव ने क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 6 भूलीगाढ़ा रामपुर स्थित बनवारी दास बाबा की पावन कुटी में सौर्य ऊर्जा लगवा कर अपना वादा पूरा किया। गौरतलब हो कि बीती 6 जनवरी को बनवारी दास बाबा की पवन तपोस्थली पर आयोजित विशाल भण्डारे में मनोज यादव ने आकर प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी थी एवं कुटी परिसर में सोलर लाइट लगवाने का वादा किया था। किए गए वादे के तीसरे दिन गुरुवार को मनोज यादव द्वारा भेजी गई सोलर लाइट को कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक यादव ने कुटी परिसर में लगवा दिया है। इस मौके पर उपस्थित कुटी के पुजारी पंडित कालिका प्रसाद, कांग्रेस के शिवगढ़ ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा, दिनेश यादव,कसना न्याय पंचायत अध्यक्ष रामकिशोर मौर्य, संगीत मिश्रा, लवलेश यादव, गिरिजेश श्रीवास्तव, रामखेलावन, अयोध्या प्रसाद आदि लोगों ने राष्ट्रीय सचिव मनोज यादव के प्रति आभार प्रकट किया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी