कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी ने मऊ में जनसम्पर्क कर जनता से मांगा जीत के लिए आशीर्वाद
रिपोर्ट – अंगद राही
- विधायक बनने के बाद ऐसा कार्यालय खोलूंगा जो चौबिसों घण्टे खुलेगा,सबकी समस्याएं सुनी जाएगी : सुशील पासी
बछरावां,रायबरेली। बछरावां विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशील पासी ने शनिवार को बछरावां विधानसभा क्षेत्र के मऊ में जनसम्पर्क करते हुए बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। जनसम्पर्क के दौरान सुशील पासी ने कहाकि कुछ लोग सुशील पासी को इसलिए हराने में लगे है क्योंकि सुशील ठेकेदारों के सहारे नहीं रहता, सीधा जनता से जाकर मिलता है। लोगों के दुख में मैंने नंगे पैर जाकर बछरावां की जनता की सेवा की है। अगर मैं विधायक बना तो ऐसा कार्यालय खोलूँगा जो 24 घण्टे खुलेगा जहाँ बगैर सोर्स शिफारिश के जनता जनार्धन की समस्याए सुनी जाऐंगी। विकास पर खर्च किए जाने वाले एक-एक पैसे को सार्वजनिक किया जायेगा।
चाहे सरकारी कार्यालय से काम हो या न हो पर सुशील के कार्यालय में सबके काम होंगे। एक तरफ वोटो के ठेकेदार है दूसरी तरफ जनता सुशील पासी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। सुशील पासी 22 सालो से 385 बूथ में जा जाकर लोगो से मिल रहा हूँ जनता का काम कर रहा हूँ और दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो 85 बूथ तक भी नहीं पहुँच पा रहे है। उन्हें अगर किसी दूसरे गाँव में भी जाना है तो अपने साथ गाँव बताने के लिए आदमी लेकर चलने पड़ते है ऐसे प्रत्याशी किस तरह से जनता का विकास करेंगे। किस तरह बछरावां का विकास करेंगे। इस बार जनता घरेलू प्रत्याशी को मौका देगी,अपने बेटे अपने भाई सुशील पासी को अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाएंगी।