हिंदी विषय की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु उपचारात्मक प्रशिक्षण सम्पन्न
- प्रशिक्षण में सिखाये गये बिंदुओं का विद्यालय स्तर अमल ही प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य-प्राचार्या
- जनपद के कुल 530 हिंदी शिक्षक किये गए प्रशिक्षित
रायबरेली- 27 फरवरी 2023 से 25 मार्च 2023 तक आयोजित हिंदी उपचारात्मक प्रशिक्षण में जनपद की बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी विकास खंडों 530 हिंदी शिक्षकों को तीन दिवसीय हिन्दी भाषा का उपचारात्मक प्रशिक्षण जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में सम्पन्न हुआ।
अंतिम बैच के समापन अवसर पर डायट की प्राचार्या शेषवाला वर्मा ने प्रशिक्षण सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में भाषा का महत्वपूर्ण स्थान होता है। जिस प्रकार डॉक्टर मरीज की समस्या पहचान कर उपचार करता है उसी प्रकार भाषा कौशल को सीखने में आने वाली समस्याओं का उपचार इस रिमीडियल प्रशिक्षण के माध्यम से किया जाएगा। चूंकि हमारे केंद्र बिंदु विद्यालयों में पढ़ रहे छोटे बच्चे होते है, इसलिए विभिन्न रुचिकर काव्यात्मक भाषायी गतिविधियों के माध्यम से भाषा शिक्षण प्रदान करना चाहिए।उन्होंने शिक्षकों से कहा आप लोगों द्वारा प्रशिक्षण में सिखाये बिन्दुओं का विद्यालय स्तर पर अमल करने पर ही प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा होगा।
वरिष्ठ प्रवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि विभिन्न परिस्थितियों के कारण बच्चों में हिंदी भाषा सीखने की अपेक्षित गति में कठिनाई प्रदर्शित हो रही थी।
कक्षा कक्ष में शिक्षण प्रक्रिया के दौरान स्पष्ट,शुद्ध एवं प्रभावशाली भाषा का बच्चों के सीखने के परिणामों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था बच्चों में अपेक्षित भाषायी कौशल के विकास के दृष्टिगत उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों हेतु शिक्षक संदर्शिका एवं बच्चों के लिए कार्य पुस्तिका का विकास किया गया है शिक्षक संदर्शिका एवं कार्यपुस्तिका के विद्यालय स्तर पर सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया गया।
प्रशिक्षण प्रभारी व प्रवक्ता डॉ अनीता ने कहा कि विभिन्न परिस्थिति जन्य कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों में लर्निंग गैप दूर करने के लिए राज्य हिन्दी संस्थान, उत्तर प्रदेश वाराणसी द्वारा शिक्षक संदर्शिका एवं बच्चों के लिए कार्यपुस्तिका का विकास किया गया है। शिक्षक संदर्शिकाओ एवं कार्य पुस्तिकाओं के विद्यालयी स्तर पर सफल क्रियान्वयन हेतु शिक्षकों का प्रशिक्षित होना आवश्यक है।
प्रशिक्षणोपरांत दक्ष मॉड्यूल में समाहित सत्रवार विषय वस्तु शिक्षको के क्षमता संवर्धन के साथ-साथ बच्चो में भाषायी दक्षता के विकास में सहायक सिद्ध होगी तथा हमारा शिक्षण गतिविधि आधारित और नवाचारी होगा।समापन के अवसर पर प्रवक्ता आलोक सिंह प्रशिक्षण की नोडल और संदर्भदाता दिलीप कुमार ARP, दीपाली शर्मा, दीपिका बाजपेयी, सविता सिंह के द्वारा जनपद के सभी उच्च प्राथमिक के शिक्षकों को हिंदी उपचारात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के अन्त में सारगर्भित प्रशिक्षण के लिए सभी सन्दर्भदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए सक्रिय प्रतिभागियों को स्टार दिया गया और सक्रिय ग्रुप को स्टार ग्रुप के खिताब से नवाजा गया।












