प्राथमिक विद्यालय बदावर में आवारा कुत्तों के बीच खेलते नजर आए बच्चे

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बदावर के प्रांगण में आवारा कुत्तों के झुण्ड के साथ विद्यालय के बच्चे बिना डर किसी डर के खेलते नजर आये। मंगलवार को समय 12 बजकर 34 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय बदावर के प्रांगण में छात्र-छात्राएं खेल रहे थे। इन्हीं छात्र छात्राओं के बीच में आवारा कुत्तों का झुण्ड भी था लेकिन अध्यापक से लेकर खेल रहे छात्र छात्राओं को इन कुत्तों का तनिक भी भय नही था।

इस प्राथमिक विद्यालय में 2 अध्यापक एक शिक्षामित्र मित्र है लेकिन मंगलवार को सहायक अध्यापक सुमन तिवारी ही मौजूद रही। सुमन तिवारी से जब पूछा गया तो उन्होंने कुछ बताने से इन्कार करते हुए कहा कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक ममता ग्रोवर व शिक्षामित्र सूर्यभान छुट्टी पर हैं।

जनवरी माह में आवारा कुत्तों ने 153 को किया घायल

शिवगढ़ क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आवारा कुत्तों का आतंक है। सीएचसी शिवगढ़ के आकड़े के मुताबिक जनवरी माह में कुल 153 लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर लहूलुहान किया है। जिसमें से 65 बच्चे भी शामिल हैं। लेकिन इन आंकड़ों को दरकिनार करते हुए प्राथमिक विद्यालय बदावर में पढ़़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ कुत्तों का झुंड मौजूद था। इससे बड़ी लापरवाही और क्या हो सकती है।

 

इस बाबत जब खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के एक अध्यापक और एक शिक्षामित्र अवकाश पर हैं।रही कुत्तों के बीच बच्चों के खेलने की बात तो हो सकता है गेट खुलने से कुत्ते अन्दर पहुंच गये हों। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि 1 जनवरी से 31 जनवरी तक कुत्तों से घायल होने वाले मरीजों की संख्या 153 है जिसमें 65 बच्चे भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *