Children are getting quality education in Government Inter College Jamalpur: Parihar

राजकीय इण्टर कॉलेज जमालपुर में बच्चों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : परिहार

राजकीय इण्टर कॉलेज जमालपुर करौंदी में शिक्षक अभिभावक बैठक सम्पन्न

रायबरेली। राजकीय इण्टर कॉलेज जमालपुर करौंदी में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक सदर विधायिका अदिति सिंह की उपस्थित सम्पन्न हुई। अदिति सिंह ने छात्र,छात्राओं, अभिभावकों तथा विद्यालय के कर्मचारियों से पठन-पाठन के विषय में सरल एवं आत्मीयता से बात की। उन्होंने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया। तथा विद्यालय में खेल मैदान व मुख्य मार्ग से विद्यालय तक सी सी रोड़ देने की घोषणा की। बैठक में उपस्थित नागेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि सदर विधायिका के अथक प्रयासों से इस विद्यालय की स्थापना हुई है। इस विद्यालय के बनने से क्षेत्र के बालक बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रही है। जिनका कार्य सराहनीय तथा जनकल्याण कारी हैं। क्षेत्र में स्वास्थ्य तथा शिक्षा को सुदृढ़ करने एवं गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सदर विधायिका पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर रही हैं। नागेन्द्र सिंह परिहार ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. गंगा प्रसाद व उपस्थित शिक्षक,शिक्षिकाओं के के प्रति आभार व्यक्त किया एवं छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण, रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर डॉ. अमित कुमार सिंह, शिवानी मौर्या, सरिता यादव, श्रीमती पुष्पा देवी शिवानी मिश्रा, श्वेता पटेल मोहम्मद मन्सूर, ग्राम प्रधान संगीता देवी, राम अभिलाष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *