मुख्‍यमंत्री योगी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर किया बड़ा ऐलान, आम आदमी को राहत

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्‍य के लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्‍होंने कहा है कि निकट समय में अभी पेट्रोल-डीजल पर वैट या टैक्‍स नहीं बढ़ाया जाएगा। सीएम योगी ने जरूरी ऐलान करते हुए कहा कि व्यापक जनहित का ध्यान रखते हुए राज्‍य की सरकार मूल्य वर्धित कर यानी वैट में बढ़ोतरी नहीं करेगी।

पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, मुखमंत्री आवास पर राजस्व संग्रह से संबंधित राज्य कर विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कई बातों का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ाया जाएगा यानी कि ईंधन पर पुरानी कीमत ही लागू रह सकती है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आदित्यनाथ ने कहा कि जनता से एकत्र की गई राशि को विकास और लोक कल्याण कार्यों पर खर्च किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपए माल एवं सेवा कर (GST) और वैट के रूप में वसूल करने के उद्देश्य से राजस्व संग्रह के संबंध में ठोस प्रयास किए जाएं। इसके अलावा सीएम ने सभी जोन आयुक्तों से उनके प्रभार वाले ज़ोन में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में व्यापारियों की पंजीयन स्थिति, जीएसटी और वैट संग्रह, कर चोरी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।

यूपी में इस तिमाही का कलेक्‍शन

सीएम ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि प्‍लानिंग के साथ राजस्‍व में बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रदेश का कुल राजस्व संग्रह 58,700 करोड़ रुपए था, जो वर्ष 2021-22 में बढ़कर लगभग एक लाख करोड़ रुपए हो गया है। चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में राजस्‍व की बात करें तो यह 32,386 करोड़ रुपए है।

यूपी में पेट्रोल-डीजल की रेट

उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, बरेली, प्रयागराज में ईंधन की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है। कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 96.96 और डीजल 90.14 रुपए व आगरा में पेट्रोल 96.27 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.44 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपए और डीजल 89.49 रुपए प्रति लीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *