चेयरमैन ने फीता काटकर वीएच नर्सिंग होम का शुभारंभ
उपेन्द्र शर्मा/छतारी : सोमवार को छतारी के पहासू रोड स्थित वीएच नर्सिंग होम का छतारी चेयरमैन हाजी सलीम, डा. विष्णु ठाकुर, डॉक्टर हुमा अख्तर ने फीता काटकर शुभारंभ किया है। चेयरमैन ने कहा नर्सिंग होम खुलने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। किसी भी तरह की परेशानी होने पर यहां अनुभवी चिकित्सकों से उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर डा. संजय गांधी, डा. तुफैल अहमद, डा. प्रशान्त गुप्ता, डा. दीबा चौहान, डा. आयेशा परवीन, डा. नितिन गौड़, मैनेजर सुमित गौड़, लकी, प्रियांशी, प्रेम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।