आचार्य स्मृति दिवस पर विभूतियों का होगा अभिनंदन

आचार्य स्मृति संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कल
अमेठी सांसद केएल शर्मा और प्रदेश पुलिस के पूर्व मुखिया महेश चंद द्विवेदी रहेंगे मौजूद

रायबरेली। युग प्रवर्तक साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति मैं रविवार को संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह होटल द मीरा में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली जिले की कई विभूतियों का अभिनंदन भी किया जाएगा।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अमेठी सांसद केएल शर्मा और मुख्य वक्ता प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं राइटर एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (वाजा) के प्रदेश अध्यक्ष महेशचंद्र द्विवेदी होंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखिका श्रीमती नीरज द्विवेदी नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर विशिष्ट अतीत के रूप में मौजूद रहेंगे ओलंपियन पद्मश्री सुधा सिंह, छत्तीसगढ़ के एमएफटी विश्वविद्यालय के नामित कुलपति डॉ भरत शाह और प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ गौरव गुप्ता का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा।
समिति के महामंत्री अनिल मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में जीवन का शतक लगाने वाले बुजुर्ग गिरजा शंकर त्रिपाठी, समाजसेवी वीरभद्र प्रसाद त्रिवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ भुवनेश्वरी तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती जयंती वर्मा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष युगल किशोर तिवारी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष जीएन खुबेले, गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने वाली सुश्री सभा शकील पर्यावरण में योगदान दे रही शिक्षिका श्रीमती संगीता मौर्य एवं डॉ आदर्श कुमार का अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने सभी से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *