Brother killed brother in land dispute

जमीनी विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

बाराबंकी  : जमीनी विवाद में भाई ने कर दी सगे भाई की हत्या। घर के पास नींव खोदने को लेकर दोनों भाइयों में हुए विवाद में एक भाई की जान चली गई पुलिस ने शव को कब्जे पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के झलिहा गांव की है जहा घर के सामने नीव खोदने की बात को लेकर विशेश्वर व उनके भाई परशुराम में विवाद शुरू हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि परशुराम ने फावड़े से हमला कर दिया जिसमें गंभीर रूप से घायल विशेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया । घटना स्थल पर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पहुंच कर निरिक्षण किया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *