नौनिहालों के हाथों में किताब की जगह थमाई झाडू, बच्चों से कराई जाती है स्कूल की सफाई
रिपोर्ट- मुन्ना सिंह
बाराबकी : बच्चे जो देश के उज्जवल भविष्य है और अपना भविष्य सवारने के लिये स्कूल मे शिक्षा ग्रहण करने के लिये आतेहै वही जिन शिक्षको को बच्चो के उज्जवल भविष्य सवारने की जिम्मेदारी सौपी गयी है ज्ञान रूपी शिक्षक नन्हे मुन्हे बच्चो को हाथ मे कापी किताब पकडवाकर उन्हे शिक्षा देने की बजाय उनके हाथो मे झाडू थमा कर विद्यालय की साफ सफाई करवाई जा रही है ।
ऐसा ही कुछ हाल विकास खण्ड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय पान्डेय के प्राथमिक विद्यालय सदुरुद्दीनपुर मे देखने को मिला जंहा पर सुबह स्कूल खुलने के बाद बच्चे क्लास मे बैठकर पढाई करने की बजाय हाथ मे झाडू लेकर भवन की सफाई करते हुए नजर आये वही उधर से गुजर रहे रिपोर्टर की नजर जब विद्यालय मे झाडू लगा रहे नन्हे बच्चे पर पडी तब उन्होने यह तस्वीर अपने कैमरे मे कैद कर ली और जब शिक्षक से इसकी वजह जानने की कोशिश की तो वहाँ पर तैनात शिक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की यहाँ पर सफाई करने के लिये सफाईकर्मी कभी नही आता है जिससे भवन की सफाई न होने की वजह से यहां पर पढ़ने वाले बच्चो से मजबूरन कभी कभार साफ सफाई करा ली जाती है वही इस समबन्ध मे जब खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात की गयी तो उन्होने बताया की बच्चो से साफ सफाई करवाना गलत है अगर ऐसा है तो इसकी जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी शंभू शरण से बात की गई तो उन्होंने कहा मामला बेहद गंभीर है इसकी तत्काल जांच करा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।